प्रतिनिधि, रामगढ़/ जामा पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर की गयी हिंदुओं की हत्या के विरोध में भारतीय सेना की ओर से पहलगाम हमले के जिम्मेवार पाकिस्तान को ऑपरेशन सिंदूर द्वारा मुंहतोड़ जवाब देने के बाद से पूरे देश में उत्साह का माहौल है. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के सम्मान में सोमवार को रामगढ़ में भाजपा की रामगढ़ व ठाड़ीहाट मंडल इकाई के कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली गई.मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नवल किशोर मांझी ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के तहत सेना के शौर्य, पराक्रम और देश के प्रति सेना के समर्पण को सैल्यूट करने के उद्देश्य से निकाली गयी. तिरंगा यात्रा में भाजपा की ठाड़ीहाट मंडल इकाई अध्यक्ष महेंद्र मंडल, राजकिशोर भगत, रमेश मुर्मू,भोला मांझी, अशोक ध्रुवालिया, हरि प्रसाद पंडित, बटेश्वर मंडल, राजेश राय,गगन कुमार, संतोष पंडित, धीरज कुमार, किशन अग्रवाल समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, जामा भाजपा मंडल अध्यक्ष राजू प्रसाद दर्वे व चुटोबेदिया मंडल अध्यक्ष दुर्योधन राय के संयुक्त नेतृत्व में जामा चौक में भी तिरंगा यात्रा रैली निकाली गयी. भाजपा नेता सुरेश मुर्मू ने कहा कि सेना ने पाक में घुस कर आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. देश की सुरक्षा, एकता एवं सेना के पराक्रम को सम्मान देने के उद्देश्य से सारे देश में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. मौके पर कालेश्वर लायक, इंद्रकांत यादव, रामयश कुमार, हराधन मरीक, घोलटन खिरहर, राजेश खिरहर, देवेन्द्र मांझी, आनंदी राउत, गोल्डेन खिरहर, मुकेश राउत, गोपाल दर्वे, आयटू मुर्मू, सुनील आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें