प्रतिनिधि, गोपीकांदर गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाइवे पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र के रांगा मिशन गांव के पास दवा लदा मिनी ट्रक (WB65E 1383) बीच सड़क पर पलट जाने से हादसे में चालक व उपचालक बाल- बाल बच गये. चालक देबू साह ने बताया कि धनबाद से दवा मिनी ट्रक में लाद कर पश्चिम बंगाल के मालदा ले जा रहा थे. इस दौरान अगला पहिया का चक्का ब्लास्ट होने के कारण हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने मिनी ट्रक पलटने की खबर गोपीकांदर थाने को दी. पुलिस घटनास्थल पर दलबल के साथ पहुंच कर मिनी ट्रक को क्रेन से उठाकर बीच रोड से साइड कराया. रोड पर बिखरी दवा को दूसरा वाहन बुलाकर लोड कराया गया. इसके बाद वाहन को उठा लिया गया. बीच सड़क पर वाहन पलटने के कारण दोनों ओर से आने जाने वाले वाहनों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा.
संबंधित खबर
और खबरें