प्रतिनिधि, रानीश्वर दुमका-सिउड़ी मार्ग में मसानजोर डैम के पास सिंचाई विभाग के निरीक्षण भवन के पास ढलान पर मंगलवार सुबह धान लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार दुमका से धान लदा ट्रक सिउड़ी आ रहा था. ढलान पर चालक ने नियंत्रण खो दिया. ट्रक सड़क पर ही पलट गया. चारों ओर धान लदा बोरा बिखर गया, जहां पर ट्रक पलटा है. वहां अक्सर सड़क दुघर्टना होती रहती है. फिर भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी. करीब दो साल पहले मकई लदा ट्रक पलट गया. बोरा के नीचे दब कर कई पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गयी थी.
संबंधित खबर
और खबरें