प्रतिनिधि, मसलिया मसलिया अंचल क्षेत्र के निपेनिया गांव के पास वन विभाग के टीम ने पांच बोरा केंदू पत्ता लोड दो मोटरसाइकिल को जब्त किया है. गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम ने निपेनिया से बेलियाजोर गांव की ओर जानेवाली सड़क पर दो बाइक में लोड पांच बोरा केंदू पत्ता को जब्त किया है. प्रभारी वन पाल बासुकीनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार को टीम सूचना पाकर क्षेत्र में निकली थी. इसी दौरान दो बाइक में अवैध रूप से पांच बोरा केंदू पत्ता बेलियाजोर गांव की तरफ ले जा रहे थे.वन विभाग की टीम को देख निपेनिया के पास दोनों बाइक समेत पांच बोरा केंदू पत्ता छोड़ कर बाइक चालक फरार हो गये. टीम में शामिल वन रक्षी दुलाल टुडू, अमिष कुमार, सुमित कुमार व अनुराग कुमार ने बाइक समेत केंदू पत्ता को मसलिया वन विभाग में लाया गया, जहां जब्त किया गया. वन रक्षी दुलाल टुडू के बयान पर प्रभारी वनपाल बासुकीनाथ चतुर्वेदी ने प्रबोध सिंह एवं मोहन किस्कू के खिलाफ केंदू पत्ता अधिनियम 1973 के तहत कार्रवाई की है.
संबंधित खबर
और खबरें