गोपीकांदर. गोबिंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे में गोपीकांदर थाना अंतर्गत गम्हरिया ढलान के पास मंगलवार रात 2 बजे सफेद रंग की मारुति सुजुकी कार (JH 04K 1847) का संतुलन बिगड़ गया और कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. चालक मुजफ्फर अंसारी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ दुमका में आयोजित शादी समारोह से वापस महेशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छोकोधारा अपने घर जा रहा था. इसी दौरान गम्हरिया के पास कार का संतुलन बिगड़ने से पलट गया. हालांकि इस दुर्घटना में दोनों को आंशिक रूप से चोट आयी. इस घटना की जानकारी जब मुजफ्फर अंसारी ने फोन के माध्यम से अपने घर वालों की दी तो उनके चाचा फ़जरुद्दीन अंसारी और लालू अंसारी घर से बाइक पर सवार होकर घटनास्थल आने के क्रम में गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जोड़ासीमल के पास हाइवा की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही एसआई राजन सिंह व धर्मल मांझी घटना स्थल पर पहुंचे और घायल हुए लोगों को सीएचसी गोपीकांदर लाकर प्राथमिक उपचार कराया. हालांकि फ़जरुद्दीन अंसारी को अंदरूनी तौर से चोट लगने के कारण डॉक्टर ने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया. गोपीकांदर पुलिस क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर थाना लेकर आयी है.
संबंधित खबर
और खबरें