अलग-अलग हादसे में महिला समेत दो की मौत

पिकअप वैन के धक्का से बाइक सवार 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए हैं.

By ANAND JASWAL | May 22, 2025 10:03 PM
an image

संवाददाता, दुमका. दुमका जिले में अलग-अलग हादसे में एक महिला समेत दो व्यक्ति की मौत हो गयी. दुमका-सिउड़ी मुख्य पथ पर मसानजोर थाना अन्तर्गत चिताडीह गांव के पास पिकअप वैन के धक्का से बाइक सवार 40 वर्षीय महिला की मौत हो गयी, जबकि बाइक पर सवार एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गए हैं. इलाज के बाद सभी की हालत में सुधार है. मिली जानकारी के अनुसार महिला पाकू मुर्मू अपने भतीजा व गोतनी के साथ शिकारीपाड़ा के चकलता गांव से एक शादी समारोह से वापस लौट रही थी. ये लोग दुमका प्रखंड क्षेत्र के करमाटांड़ गांव की निवासी है. बाइक को भतीजा चला रहा था. बाइक पर मां, चाची के अलावा एक छोटा बच्चा भी सवार था. सभी लोग शादी समारोह से वापस आ रहे थे कि आंधी के साथ बारिश शुरू हो गयी. सभी लोग एक जगह पर कुछ देर के लिए रुक गए. बारिश थमने के बाद बाइक पर सवार होकर सभी लोग धीरे-धीरे घर की ओर आ रहे थे. रास्ते में पेड़ की टहनी गिरने की वजह से युवक बाइक थोड़ी धीरे चला रहा था. इसी बीच एक पिकअप वैन तेज गति में आयी और बाइक में पीछे से धक्का मार दिया. इस घटना में सभी लोग रोड पर गिर गए. सभी लोगों को दुमका के पीजेएमसीएच में इलाज के लिए लाया गया. युवक एवं उसकी मां व छोटे बच्चे का उपचार करने के बाद ठीक हो गए, पर युवक की चाची की हालत नाजुक हो गयी. देर रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के परिजनों का फर्द बयान लेने के बाद शव का पीजेएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया. पोस्टमार्टम के बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. इधर, शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के गुजीसिमल गांव के पास ऑटो में एक हाइवा ने धक्का मार दिया. धक्का लगने पर ऑटो में सवार युवक गिर पड़ा. रोड में गिरने पर हाइवा का एक पहिया उसके उपर से गुजर गया. घटना में उक्त युवक का एक पैर चूर हो गया. परिजनों ने घायल नेमन मरांडी को इलाज के लिए पीजेएमसीएच में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि मृतक जामकांदर का निवासी था और वह शाम दुमका रेलवे स्टेशन अपनी पत्नी के साथ आ रहा था. इस दौरान दुर्घटना हो गयी और उसकी मौत हो गयी. ऑटो पर सवार पत्नी एवं अन्य लोग सुरक्षित हैं. मृतक अपनी पत्नी के साथ बाहर मजदूरी करने के लिए बाहर जाने वाला था. इसी बीच दोनों दुर्घटना का शिकार हो गए और नेमन मरांडी की मौत हो गयी. नगर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version