एसकेएमयू में एकेडमिक काउंसिल ने परीक्षा बोर्ड के निर्णय पर लगायी मुहर
संवाददाता, दुमका
एनइपी टास्क फोर्स के निर्णय को भी मिली स्वीकृति
बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण नियमों जैसे एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, ड्यूल डिग्री प्रोग्राम तथा मल्टीपल इंट्री और एग्जिट रेगुलेशन को भी अंगीकृत किया गया. इन नियमों को क्रियान्वित करने के लिए विश्वविद्यालय की एनइपी टास्क फोर्स द्वारा लिये गये निर्णयों को भी औपचारिक स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में सरकार द्वारा भेजे गये पत्र पर विश्वविद्यालय के अंतर्गत नये डिग्री कॉलेजों, मॉडल कॉलेजों और महिला कॉलेजों में नये विषयों को खोलने से संबंधित प्रस्तावों को भी मंजूरी दी गयी. कुछ नये कॉलेजों के अनुरोध पर कुछ विषयों में सीटों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया. बैठक विश्वविद्यालय के शैक्षणिक और प्रशासनिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण रही, जिससे आने वाले समय में विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली में सुधार और छात्रों के हित में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है