उद्भेदन. मसलिया थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में हुई थी घटना शौच करने गयी थी किशोरी, बनाया था हवस का शिकार घुसे से मार कर ले ली थी जान, गड्ढे में फेंक दिया था शव संवाददाता, दुमका दुमका जिले की पुलिस ने मसलिया थाना क्षेत्र के शिकारपुर में चौदह साल की नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म और उसकी नृशंस हत्या के मामले का उद्भेदन कर दिया है. घटना को अंजाम देनेवाला कोई और नहीं बल्कि बच्ची का रिश्ते में चाचा है और दोनों का घर सटा है. 16 अप्रैल की शाम बच्ची जब शौच के लिए निकली थी, उसी वक्त उसका यह रिश्ते का चाचा भी गायब था. बाद में वह घर लौट आया था. ऐसे में पुलिस को प्रारंभिक अनुसंधान के दौरान ही यह आभास हो गया था कि वारदात को अंजाम देनेवाले दूर के नहीं बल्कि नजदीकी व्यक्ति ही है. रविवार की देर शाम प्रेस काॅन्फ्रेंस कर पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि मसलिया के शिकारपुर गांव में घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर चौदह वर्षीय बालिका का शव 17 अप्रैल को पाया गया था. शव नग्न अवस्था में था. चेहरे आदि में जख्म के भी निशान थे. मृतक के परिजन द्वारा तब मामले में अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपनी पुत्री की दुष्कर्म कर हत्या कर दिये जाने की आशंका व्यक्त की गयी थी. कांड के अनुसंधान के क्रम में मसलिया थाना प्रभारी ने मृतिका के रिश्ते के चाचा पवन राय पिता स्व नकुल राय की संलिप्तता पायी. अनुसंधान के क्रम में प्राप्त साक्ष्य के आलोक में अप्राथमिकी अभियुक्त पवन राय को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के क्रम में पवन ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. उसने बताया कि जब किशोरी शौच के लिए गयी थी तब उसने उसे अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब किशोरी ने घरवालों को घटना की जानकारी देने की बात कही, तो उसने घुसा मार-मार कर उसकी जान ले ली और शव को गड्ढे में फेंक दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें