ए टीम ग्राउंड में चल रहे अंडर-20 महिला क्रिकेट का लीग मुकाबला संवाददाता, दुमका देवघर की बालिकाओं की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम ने गुमला को करारी शिकस्त दी है. आतिशी बल्लेबाजी करते हुए सुलेखा टुडू के 39 गेंद में 58 रन व पूर्णिमा कुमारी के 40 गेंद में 53 रन तथा सोनिया कुमारी के 27 गेंद 36 रनों की बेहतरीन पारी से जहां टीम ने बडा लक्ष्य दिया. वहीं लक्ष्मी कुमारी की घातक गेंदबाजी चार ओवर 12 रन पांच विकेट की बदौलत देवघर ने गुमला को 142 रन के विशाल अंतर से पराजित कर दिया. जेएससीए के तत्वावधान में जिला क्रिकेट संघ द्वारा ए टीम क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले खेलते हुए देवघर की टीम ने केवल दो विकेट खोकर 189 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जबकि गुमला टीम की ओर से सीमा और श्वेता ने 1-1 विकेट लिया. जवाब में खेलते हुए गुमला की टीम पूरी टीम महज 47 रन पर पवेलियन लौट गयी. देवघर से सरिता, जयमाला और स्वस्तिका ने एक-एक विकेट चटकाये. देवघर की लक्ष्मी कुमारी को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संजय तिवारी, संयुक्त सचिव उमेश कुमार रावत, अमित रंगराजन, सहायक सचिव विश्वजीत चटर्जी, श्री कुमार पाल कोषाध्यक्ष सुरेश मोदी, दिवाकर शर्मा, नसीम खान समेत कई खेल प्रेमी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें