Dumka Vande Bharat: तूफानी रफ्तार के साथ दुमका पहुंची वंदे भारत, स्टेशन में मारी धांसू एंट्री

दुमका जिले में पहली बार वंदे भारत ट्रेन पहुंच गई है. वंदे भारत के आने से पूरे जिले के लोगों में खुशी का माहौल हे. हंसडीहा और दुमका रेलवे स्टेशन में भारी संख्या में लोगों ने वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया. बता दें पीएम नरेंद्र मोदी ने आज भागलपुर-दुमका-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

By Kunal Kishore | September 15, 2024 2:57 PM
feature

Dumka Vande Bharat,आनंद जायसवाल : झारखंड की उपराजधानी दुमका में वंदे भारत ट्रेन ने धमाकेदार इंट्री मारी है. पीएम मोदी ने रांची से वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के जरीये एक साथ 6 वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. इनमें भागलपुर-दुमका-हावड़ा वंदे भारत ट्रेन दुमका जिले से हो कर गुजर रही है. दुमका में यहा हंसडीहा और दुमका रेलवे स्टेशन से होकर गुजरते हुए हावड़ा को जाएगी.

दुमका रेलवे स्टेशन में सांसद नलिन सोरेन ने दिखाई हरी झंडी

दुमका रेलवे स्टेशन में भागलपुर-दुमका-हावड़ा वंदे भारत के स्वागत के कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में दुमका सांसद नलीन सोरेन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, सीता सोरेन और पूर्व मंत्री लुइस मरांडी मौजूद रहे. निशिकांत दुबे वंदे भारत ट्रेन में सवार होकर हंसडीहा से दुमका पहुंचे. इस दौरान लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. इसके बाद सभी ने हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया. वहीं निशिकांत दुबे के भाषण देने के दौरान बीजेपी और झामुमो के कार्यकर्ताओं के बीच नारेबाजी देखने को मिली.

निशिकांत दुबे ने हंसडीहा में दिखाई हरी झंडी

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने हंसडीहा रेलवे स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उनके साथ गोड्डा विधायक अमित मंडल भी मौजूद रहे. हंसडीहा रेलवे स्टेशन में जैसे ही वंदे भारत ट्रेन पहुंची इसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. भारी संख्या में लोग अपने क्षेत्र में पहली वंदे भारत ट्रेन का स्वागत करने जुट गए.

सांसद निशिकांत दुबे ने कही ये बात

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि बिहार के बौंसी ट्रेन आती रही लेकिन हंसडीहा के लोगों ने ट्रेन नहीं देखा. दुबे ने कहा कि पीएम जब सत्ता में आए तो उन्होंने संताल परगना के लंबित पड़े विकास कार्यों का जमीन उतारने का काम किया. उन्होंने कहा कि आज गोड्डा रेलवे स्टेशन से 13 ट्रेन खुलती है.

दुमका को वंदे भारत देखने का अधिकार है : निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे ने कहा कि 2 सिंतबर को मैंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्नव को कहा कि दुमका राज्य का उप राजधानी है. यहां के लोगों को भी वंदे भारत ट्रेन में चढ़ने का हक है. इसलिए एक वंदे भारत ट्रेन भागलपुर से दुमका होते हुए हावड़ा के लिए ट्रेन दी जाए.

Also Read : PM Modi Vande Bharat: देवघरवासियों को पीएम मोदी देंगे वंदे भारत का तोहफा, बैद्यनाथ धाम स्टेशन सज-धज कर तैयार

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version