सड़क निर्माण कंपनी से की तीन लाख मुआवजे की मांग प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड की पहरीडीह पंचायत के जमुवा नवाडीह गांव के किसानों ने एनएच114ए रोड निर्माण कंपनी से धान बीज बर्बाद होने के एवज में मुआवजे की मांग की. प्रदर्शन किया है. पीड़ित 28 किसानों ने तीन लाख रुपये मुआवजे की मांग की. किसानों ने बताया कि रोड निर्माण कंपनी की लापरवाही से धान का बिचड़ा खेतों में बर्बाद हो गया है. खेतों में बरसात का पानी जमाव हो जाने से धान बीज का बिचड़ा बर्बाद हो गया. कंपनी द्वारा पुल निर्माण नहीं कराये जाने व अधूरा छोड़ देने के कारण देवघर दुमका मुख्य मार्ग जमुआ गांव के दक्षिण दिशा, करीब 25 एकड़ खेतों में 6-7 फीट पानी जमा हो गया था. किसानों का खेत पानी में डूबा गया. लाखों की क्षति हुई है. लगभग 28 किसानों का खेत पानी में डूबे रहने के कारण सड़ गया. किसानों ने बताया कि मुआवजे की सूची बनाकर कंपनी के अधिकारी बरुण दुबे ने अपने साथ ले गये. उसने पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह, उपमुखिया मुकेश कुमार की उपस्थिति में मुआवजा देने का आश्वासन दिया था. बावजूद मुआवजे की राशि किसानों को नहीं मिली है. इससे किसान आक्रोशित हैं. जमुआ व नवाडीह गांव के किसान मो जमालुद्दिन मियां का 5 हजार, बजंती देवी का 5 हजार, कालेश्वर राय का 5 हजार, शंभू राय का 20 हजार, सोनालाल टुडू का 5 हजार, सनोज राय का 10 हजार, अहमद अली का 7 हजार, रामफल राय का 20 हजार, शामफल राय का 10 हजार, सुफल राय का 15 हजार, सेश्ब अंसारी का 6 हजार, कुरबान अंसारी का 7 हजार, नंदलाल टुडू का 20 हजार, अंदरा देवी का 10 हजार, संदीप लायक का 5 हजार, तहदी राय का 5 हजार, जगदीश राय का 5 हजार, शोभा देवी का 20 हजार, हेमावती देवी का 10 हजार, रासमुनी देवी का 15 हजार, कालू मियां का 10 हजार, जोगेंदर कुमार का 5 हजार, सहदेव राय का 10 हजार, कारू कापरी का 10 हजार, जिजू राय का 6 हजार, पार्वती देवी का 6 हजार, बुलबुल देवी का 30 हजार व घनश्याम राय का 20 हजार का धान बीज व डीएपी खाद बर्बाद हो गया है. ——— फोटो- जमुआ गांव में रोड पर मुआवजे की मांग करते व विरोध जताते पीड़ित किसान ——–
संबंधित खबर
और खबरें