बैंक की शाखा हटाने के फैसले का ग्रामीणों ने किया विरोध

इंडियन बैंक की शाखा को स्थानांतरित कर दुमका अंचल के भुरकुंडा ले जाने के निर्णय का ग्रामीणों ने विरोध किया है. शुक्रवार को सांसद नलिन सोरेन को ज्ञापन सौंपते हुए स्थानांतरण रुकवाने की मांग की.

By ABHISHEK | June 13, 2025 7:06 PM
an image

स्थानांतरण रुकवाने के लिए सांसद से पहल करने की मांग प्रतिनिधि, काठीकुंड प्रखंड के मधुबन गांव से इंडियन बैंक की शाखा को स्थानांतरित कर दुमका अंचल के भुरकुंडा ले जाने के निर्णय का ग्रामीणों ने विरोध किया है. शुक्रवार को सांसद नलिन सोरेन को ज्ञापन सौंपते हुए स्थानांतरण रुकवाने की मांग की. बताया कि इंडियन बैंक की शाखा 40 से 45 वर्षों से मधुबन में संचालित है. शाखा से तीन पंचायत आस्ताजोड़ा, कदमा व पिपरा के ग्रामीण सेवा ले रहे हैं. विद्यालय प्रबंधन समिति का फंड भी इसी बैंक से संचालित होता है. मधुबन गांव में बाजार, चौक, पेट्रोल पंप और शांतिपूर्ण वातावरण जैसी तमाम बुनियादी सुविधाओं का हवाला देते हुए बैंक को अन्यत्र स्थानांतरित नहीं होने देने की अपील सांसद से की. उन्होंने यह भी बताया कि बैंक का वर्तमान भवन आरबीआइ की गाइडलाइन के अनुरूप है. निरीक्षण के दौरान जोनल मैनेजर ने भी यह आश्वासन दिया था कि बैंक की शाखा मधुबन में ही बनी रहेगी. सांसद श्री सोरेन ने तुरंत एजीएम से बात करते हुए पूरी जानकारी ली. ग्रामीणों को पहल करने को लेकर आश्वस्त किया. मौके पर मो फारुक अनवर, बरजहान अंसारी, मंसूर आलम, अब्दुल मन्नान, फुरकान अंसारी, ताहिर आलम, सनाउल अंसारी, समीम अंसारी आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version