प्रतिनिधि, रानीश्वर मसानजोर डैम के जलस्तर में तेजी से बढ़ रहा है. शुक्रवार की सुबह जलस्तर 383.20 फीट पर था. देर रात तक बढ़ने की उम्मीद है. बुधवार की सुबह डैम का जलस्तर 381.80 फीट पर था. फिलहाल डैम से पश्चिम बंगाल के लिए नदी में पानी नहीं खोला गया है. झारखंड के लिए भी मयुराक्षी बायांतट मुख्य नहर में भी पानी सप्लाई बंद है. इसी वजह से डैम का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. उधर, रानीश्वर प्रखंड के सिद्धेश्वरी, फटीक, बिलकी नदी तथा जोरिया का पानी मयुराक्षी नदी में बह कर पश्चिम बंगाल के सिउड़ी के समीप तिलवाड़ा बराज में जमा होने से तिलपाड़ा बराज का जलस्तर बढ़ जाने से वहां से फाटक खोल कर पानी की निकासी की जा रही है. सिद्धेश्वरी नदी उफान पर है. मसलिया की ओर से बहकर रानीश्वर प्रखंड के सादीपुर के समीप सिद्धेश्वरी नदी मयुराक्षी नदी में मिलती है. जो तिलवाड़ा बराज में जाकर स्टोर होता है. गुरुवार की शाम से बारिश नहीं होने तथा शुक्रवार को तेज धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
संबंधित खबर
और खबरें