जलापूर्ति योजनाओं को डेडिकेटेड फीडर से मिले बिजली

बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना यथा आसनसोल, पारसिमला, महेषबाथान-रानीबहाल, गोबिंदपुर, सीतपहाड़ी व हारोरायडीह का निरीक्षण किया गया है.

By ANAND JASWAL | June 29, 2025 8:35 PM
feature

रानीश्वर. दुमका जिले के विभिन्न बहुग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं में 11 केवी डेडिकेटेड फीडर से विद्युत आपूर्ति के लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता यांत्रिक प्रमंडल दुमका की ओर से विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को पत्र निर्गत करने का अनुरोध किया है. जानकारी के अनुसार पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता ने अधीक्षण अभियंता के साथ निरीक्षण किया है. इस दौरान बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना यथा आसनसोल, पारसिमला, महेषबाथान-रानीबहाल, गोबिंदपुर, सीतपहाड़ी व हारोरायडीह का निरीक्षण किया गया है. निरीक्षण के क्रम में विद्युत आपूर्ति समुचित न होने के कारण जलापूर्ति बाधित होने की समस्या पायी गयी है. जलापूर्ति सुदृढ़ करने हेतु उक्त सभी जलापूर्ति योजनाओं में अनवरत विद्युत आपूर्ति हेतु डेडिकेटेड फीडर की आवश्यकता है. इसलिए उक्त सभी योजनाओं में नजदीकी सब स्टेशन से लेकर 11 केवी डेडिकेटेड फीडर से विद्युत आपूर्ति हेतु प्राक्कलन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. उल्लेखनीय रहे कि मसानजोर डैम के धाझापाड़ा स्थित इंटेकवेल से रानीबहाल महेषबाथान, पारसिमला जलापूर्ति प्लांट को जलापूर्ति किया जाता है तथा डैम के अन्य जगहों से विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं का इंटेकवेल से जलापूर्ति किया जाता है. पर सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति नहीं होने से जलापूर्ति प्रभावित हो रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version