धनबै में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

मृतका की पहचान जितेंद्र राउत की पत्नी खुशबू देवी (29) के रूप में हुई है. मृतका की पुत्री निशु कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह ट्यूशन पढ़ने गयी थी, जब वापस घर पहुंची तो देखा कि उसकी मां कमरे में छत के ऊपर लगे कंडी में साड़ी के फंदे से लटकी थी.

By ANAND JASWAL | May 18, 2025 8:05 PM
an image

मायकेवालों ने जतायी हत्या की आशंका, छानबीन में जुटी पुलिस प्रतिनिधि, हंसडीहा हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनबै में महिला द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने में आया है. मृतका की पहचान जितेंद्र राउत की पत्नी खुशबू देवी (29) के रूप में हुई है. मृतका की पुत्री निशु कुमारी ने पुलिस को बताया कि वह सुबह ट्यूशन पढ़ने गयी थी, जब वापस घर पहुंची तो देखा कि उसकी मां कमरे में छत के ऊपर लगे कंडी में साड़ी के फंदे से लटकी थी. इसके बाद घटना की जानकारी उसने घरवालों को दी. घरवाले आनन-फानन में शव को नीचे उतारकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट ले गये, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस को सूचना मिलने के बाद सहायक अवर निरीक्षक बीएन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन शुरू की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया. थाना प्रभारी प्रकाश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज दुमका भेजा गया है. प्रथमदृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीक होता है. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतिका के मायकेवाले ने हत्या की आशंका जतायी है. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. आवेदन देने के बाद प्राथमिक की दर्ज की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version