बंद खदान से 52 दिन पहले फेंका गया महिला का शव बरामद

गल चुके शव को देखकर मां और बहन फूट-फूट कर रो रही थीं.

By ANAND JASWAL | May 20, 2025 6:50 PM
an image

ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने 40 फीट गहरे पानी से बाहर निकाला

गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित भगत के नेतृत्व में व मूसना गांव के स्थानीय लोगों की मदद से मोहली टोला स्थित बंद पड़े पुरानी खदान से मृतका रीना मुर्मू के शव को गहरे पानी से निकाल लिया गया. बता दें कि शनिवार को निर्मम हत्या से संबंधित संदिग्ध दो नाबालिग आरोपी के खुलासे के बाद तीन दिन से पुलिस खदान में किशोरी का शव ढूंढ रही थी. पर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी. इस दौरान थाना प्रभारी सुमित भगत द्वारा एनडीआरफ टीम को बुलाने का प्रयास जारी रहा. मंगलवार को सुबह में दृढ़संकल्प के साथ थाना प्रभारी व स्थानीय लोगों के मदद से शव को बाहर निकाला गया. पूरी प्रक्रिया को देखने के लिए आसपास के कई गांव से सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगी थी. मृतका के माता-पिता व स्वजन मौके पर उपस्थित थे. अपनी ही बेटी की निर्मम हत्या के बाद पूरी तरह से गल चुके शव को देखकर मां और बहन फूट-फूट कर रो रही थीं.

क्या था पूरा मामला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version