ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने 40 फीट गहरे पानी से बाहर निकाला
गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित भगत के नेतृत्व में व मूसना गांव के स्थानीय लोगों की मदद से मोहली टोला स्थित बंद पड़े पुरानी खदान से मृतका रीना मुर्मू के शव को गहरे पानी से निकाल लिया गया. बता दें कि शनिवार को निर्मम हत्या से संबंधित संदिग्ध दो नाबालिग आरोपी के खुलासे के बाद तीन दिन से पुलिस खदान में किशोरी का शव ढूंढ रही थी. पर पुलिस को कोई सफलता नहीं मिल पा रही थी. इस दौरान थाना प्रभारी सुमित भगत द्वारा एनडीआरफ टीम को बुलाने का प्रयास जारी रहा. मंगलवार को सुबह में दृढ़संकल्प के साथ थाना प्रभारी व स्थानीय लोगों के मदद से शव को बाहर निकाला गया. पूरी प्रक्रिया को देखने के लिए आसपास के कई गांव से सैकड़ों की संख्या में भीड़ लगी थी. मृतका के माता-पिता व स्वजन मौके पर उपस्थित थे. अपनी ही बेटी की निर्मम हत्या के बाद पूरी तरह से गल चुके शव को देखकर मां और बहन फूट-फूट कर रो रही थीं.
क्या था पूरा मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है