दुमका : नेपाल में फंसे दुमका जिला के भारतीय मजदूरों ने वीडियो के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मदद मांगी है. मजदूरों का कहना है कि अगर किसी तरह का पास भी वह उपलब्ध करा दें या झारखंड सरकार नेपाल सरकार से बात कर लें, तो यहां से वे अपने गांव सुरक्षित लौट सकते हैं. जिस कंपनी में वे काम कर रहे हैं, उसके बड़े अधिकारी गाड़ी से झारखंड पहुंचाने को तैयार हैं. ये सभी मजदूर नेपाल में हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में बिजली टावर लगाने का काम कर रहे थे. इन मजदूरों ने पहले भी एक बार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से गुहार लगायी थी. तब जब उनकी नहीं सुनी गयी, तो इन मजदूरों ने पैदल ही वहां से निकल जाने का निश्चय किया था, लेकिन पुलिस और वहां के प्रशासन ने तब जाने नहीं दिया.
संबंधित खबर
और खबरें