गुरुजी के स्वास्थ्य में सुधार के लिए जामा विधायक ने भालसुमर दुर्गा मंदिर में की पूजा-अर्चना

गुरुजी के स्वास्थ्य में सुधार के लिए जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने भालसुमर दुर्गा मंदिर में की पूजा-अर्चना

By ANAND JASWAL | June 29, 2025 7:48 PM
feature

रामगढ़. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन का इलाज दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देख-रेख में चल रहा है. उनके स्वास्थ्य को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं के बीच भी बेचैनी है. उनके स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन की कामना को लेकर विभिन्न स्थानों पर झामुमो कार्यकर्ता पूजा-अर्चना कर रहे हैं. इस क्रम में रामगढ़ तथा जामा प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी के साथ रविवार को भालसुमर मंदिर में जगदंबा दुर्गा की पूजा-अर्चना की तथा माता से शिबू सोरेन के स्वस्थ एवं दीर्घ जीवन का वरदान मांगा. भालसुमर मंदिर के मनोज पंडा ने सभा को विधि-विधान से पूजा-अर्चना करायी. इस दौरान विधायक के साथ झामुमो की केंद्रीय समिति सदस्य शिवलाल मरांडी, रामगढ़ इकाई अध्यक्ष बाबूलाल मुर्मू, सचिव नंदलाल राउत, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार मंडल, जामा प्रखंड इकाई अध्यक्ष विभीषण मुर्मू, सचिन गौतम कुमार दर्वे, उपाध्यक्ष निर्मल बेसरा, वरिष्ठ नेता छोटेलाल मंडल, जयप्रकाश अग्रवाल जप्पू, राजेश कुमार गुप्ता मानू, दिनेश कुमार साह, मदन मंडल, सिकंदर कुमार, मिनिस्टर कुंवर, शनिचर मोहली, दुखन मांझी, सोहन सिंह, पप्पू ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. दुर्गा मंदिर में पूजा के बाद ग्रामीणों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि दिशोम गुरु बाबा शिबू सोरेन जामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. वे कई बार यहां के सांसद भी रहे हैं. इसलिए यहां की आम जनता एवं कार्यकर्ताओं का उनसे विशेष लगाव है. इसी वजह से उनके स्वास्थ्य को लेकर यहां के लोग विशेष चिंतित हैं. इस कारण उन लोगों ने भालसुमर दुर्गा मंदिर में भगवती दुर्गा की पूजा-अर्चना कर उनसे गुरुजी को शीघ्र स्वस्थ कर दीर्घ जीवन देने का वरदान मांगा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version