शादी में हथियार लहराते युवक को किया पुलिस के हवाले, जेल

वरमाला का आयोजन चल रहा था. तभी केंदुआ गांव के 22 वर्षीय अविनाश यादव कमर से पिस्तौल निकालकर हाथ में लहराने लगा.

By ANAND JASWAL | July 8, 2025 7:39 PM
feature

सरैयाहाट. थाना क्षेत्र के केंदुआ गांव में सोमवार रात्रि लड़की की शादी में बाधा डालने हथियार लहराते पहुंचे युवक को परिजनों ने पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में पत्रिका देवी ने थाना में आवेदन देकर बताया कि सोमवार को बेटी की शादी के लिए दरवाजे पर बारात पहुंची थी. वरमाला का आयोजन चल रहा था. तभी केंदुआ गांव के 22 वर्षीय अविनाश यादव कमर से पिस्तौल निकालकर हाथ में लहराने लगा. साथ ही जान मारने की धमकी देने लगा, जिससे सभी लोग भयभीत हो गए. अपने लड़के व घर-परिवार के सहयोग से आरोपी को पकड़ लिया गया और ट्रैक्टर में बांध दिया गया. फिर डायल 100 पर फोन कर घटना की विस्तृत सूचना दी गयी. कुछ देर बाद सरैयाहाट थाना से पुलिस पहुंची और आरोपी को अपने साथ थाना ले गयी. सरैयाहाट थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलने पर गांव पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया. सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया. पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दुमका न्यूज़ (Dumka News) , दुमका हिंदी समाचार (Dumka News in Hindi), ताज़ा दुमका समाचार (Latest Dumka Samachar), दुमका पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dumka Politics News), दुमका एजुकेशन न्यूज़ (Dumka Education News), दुमका मौसम न्यूज़ (Dumka Weather News) और दुमका क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version