Home झारखण्ड पूर्वी सिंहभूम East Singhbhum News : बहरागोड़ा में नो इंट्री में घुसे बड़े वाहन जब्त, पांच घंटे बाद चेतावनी देकर छोड़ा

East Singhbhum News : बहरागोड़ा में नो इंट्री में घुसे बड़े वाहन जब्त, पांच घंटे बाद चेतावनी देकर छोड़ा

0
East Singhbhum News : बहरागोड़ा में नो इंट्री में घुसे बड़े वाहन जब्त, पांच घंटे बाद चेतावनी देकर छोड़ा

बहरागोड़ा . बहरागोड़ा मुख्य बाजार में जाम की समस्या के निदान को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. बुधवार को नो इंट्री के बावजूद बेवजह बड़े वाहन बाजार में प्रवेश कर रहे थे. इससे जाम की स्थिति हो रही थी. वैसे वाहनों को पुलिस ने जब्त किया. लगभग 5 घंटे बाद थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा ने चेतावनी देते हुए वाहनों को छोड़ दिया. उन्होंने कहा कि दोबारा बेवजह बाजार में नो इंट्री के दौरान पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी. सभी दुकानदारों को निर्देश दिया कि बाजार की नाली के अंदर तक दुकान लगायें. नाली के बाहर दुकान लगाने से सड़क जाम हो रहा है. ऐसे दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. जानकारी हो कि बाजार में जाम की समस्या को लेकर शांति समिति की बैठक में चर्चा हुई थी. उक्त समाचार को ‘प्रभात खबर’ ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था. पुलिस प्रशासन अब मुख्य बाजार में जाम की स्थिति को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version