Home झारखण्ड पूर्वी सिंहभूम East Singhbhum News : गालूडीह में बारिश से दो दर्जन से अधिक घर ध्वस्त, प्रभावित परेशान

East Singhbhum News : गालूडीह में बारिश से दो दर्जन से अधिक घर ध्वस्त, प्रभावित परेशान

0
East Singhbhum News : गालूडीह में बारिश से दो दर्जन से अधिक घर ध्वस्त, प्रभावित परेशान

गालूडीह.

लगातार हो रही बारिश से गालूडीह के कई गांवों में दो दर्जन से अधिक घर ध्वस्त हो गये हैं. कई परिवार बेघर हो गये हैं. कई घरों में पानी घुसने से खाने-पीने का सामान बर्बाद हो गया है. महुलिया पंचायत के पाटमहुलिया गांव निवासी उमेश सिंह, दशरथ मंडल और श्यामली सिंह का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. इसमें परिजन बाल-बाल बच गये, लेकिन गृहस्थी के सामान दबने से बर्बाद हो गये. भुक्तभोगियों ने सीओ व बीडीओ से मुआवजा व आवास की मांग की है. वहीं, उलदा पंचायत के दिगड़ी निवासी विभूति कैवर्त का कच्चा घर बुधवार की रात ध्वस्त हो गया है. घर में रखा सभी सामान दबकर बर्बाद हो गया. विभूति कैवर्त ने बताया कि बुधवार रात पत्नी बिमला कैवर्त, बेटी तारा कैवर्त और नाति चिंटू कैवर्त दूसरे घर में सो रहे थे. इस दौरान देर रात अचानक जोरदार आवाज के साथ मिट्टी का घर ध्वस्त हो गया.

इधर, बड़ाखुर्शी पंचायत के दारीसाई गांव निवासी बापी चंद का कच्चा मकान की एक दीवार बारिश से ध्वस्त हो गयी. जोड़सा पंचायत के पीड्राबांद में शोभा महतो, चोड़िंदा में लुलू महतो, बड़बिल में मीना सिंह और कदम सिंह का घर भी ध्वस्त हो गया है. हेंदलजुड़ी पंचायत के मुखिया मिर्जा हांसदा ने बताया पंचायत में आठ मिट्टी के कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हुए हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version