श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही शहर के शिवपुर मोहल्ला स्थित श्री श्री 108 बाबा रत्नेश्वर नाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है. पहली सोमवारी के अवसर पर शिवभक्तों द्वारा पूजा-अर्चना की जाएगी, जिसके लिए मंदिर परिसर और आस-पास की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है. नगर परिषद के प्रशासक आशीष कुमार के निर्देश पर दो दिनों से मंदिर प्रांगण, आसपास के क्षेत्र तथा गुलजारबाग से मंदिर तक जाने वाले मार्गों की विशेष सफाई कराई गयी है. साथ ही, सड़क के किनारों पर चूना व ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो.
संबंधित खबर
और खबरें