Home झारखण्ड पूर्वी सिंहभूम East Singhbhum News : पढ़ाई के साथ खेलकूद में हिस्सा लें, खिलाड़ियों को नौकरी दे रही सरकार : रामदास

East Singhbhum News : पढ़ाई के साथ खेलकूद में हिस्सा लें, खिलाड़ियों को नौकरी दे रही सरकार : रामदास

0
East Singhbhum News : पढ़ाई के साथ खेलकूद में हिस्सा लें, खिलाड़ियों को नौकरी दे रही सरकार : रामदास

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत स्थित धोडांगा गांव में डीएसए धोडांगा कमेटी ने 14वें वर्ष दो दिवसीय फुटबॉल व वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की. इसका समापन रविवार को हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन रहे. कमेटी ने मंत्री का आदिवासी परंपरा से स्वागत किया. मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मार कर फाइनल मैच का उद्घाटन किया. मंत्री ने कहा कि फुटबॉल झारखंड में सबसे अधिक लोकप्रिय है. झारखंड सरकार ने बेहतर खेल नीति बनायी है. इसका लाभ खिलाड़ी उठायें. पढ़ाई के साथ खेल में बेहतर करें. बेहतर खिलाड़ियों को सरकार नौकरी दे रही है. हेमंत सोरेन की सरकार ने कई खिलाड़ियों को अबतक नौकरी दी है. फुटबॉल प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया.

रविवार को फाइनल मैच सगुन ब्रदर्स भाटिन और एडीके एफसी टीम के बीच खेला गया. दोनों टीम निर्धारित समय पर बराबर पर रही. टाई ब्रेकर में सगुन ब्रदर्स भाटिन की टीम विजेता बनी. विजेता टीम को 30 हजार नकद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 20 हजार नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 12-12 हजार नकद देकर सम्मानित किया गया.

40 प्लस में बीटीएमसी हाड़तोपा की टीम विजेता

मौके पर 40 प्लस उम्र के खिलाड़ियों के लिए फुटबॉल प्रतियोगिता हुई. इसमें बीटीएमसी हाड़तोपा की टीम विजेता बनी. उसे नगद 10 हजार देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं उप विजेता कुनू स्पोर्टिंग टीम को आठ हजार देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर झामुमो नेता कालीपद गोराई, जगदीश भगत, वकील हेंब्रम, दुर्गा चरण मुर्मू, दुर्गा मुर्मू, बादल किस्कू, सुशील मार्डी, फूलचांद टुडू, हूडिंग सोरेन, डीएसए धोडांगा के अध्यक्ष, सचिव, ग्राम प्रधान और सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version