Home झारखण्ड पश्चिमी सिंहभूम West Singhbhum News : शिवगुरु की महिमा जान नियमित उपासना का लिया संकल्प

West Singhbhum News : शिवगुरु की महिमा जान नियमित उपासना का लिया संकल्प

0
West Singhbhum News : शिवगुरु की महिमा जान नियमित उपासना का लिया संकल्प

मनोहरपुर. वैश्विक शिव शिष्य परिवार मनोहरपुर की ओर से एक दिवसीय विराट शिव गुरु महोत्सव का आयोजन रविवार को मनोहरपुर (मनीपुर मैदान) में आयोजित हुआ. जिसमें कई लोगों ने देवाधिदेव महादेव का शिष्य बनकर स्वयं को अहोभाग्य माना. वहीं, एक दिवसीय शिव चर्चा प्रारंभ करने से पूर्व बहन मालती देवी, भाई शिवम गुप्ता किरण ने अपने-अपने विचार व भजन प्रस्तुत कर लोगों को देवाधिदेव महादेव भगवान शिव गुरु के प्रति समर्पित होने के लिए प्रेरित किया. मुख्य वक्ता मोनू भइया के कहा कि इस कालखंड के महामानव श्री हरिद्रानंद जी के मुख्य विचार शिवगुरु से जुड़ने को तीन प्रमुख सूत्र हैं. जिसमें दया मांगना, गुरु शिव की चर्चा करना व गुरुशिव को नमः शिवाय से प्रणाम करना शामिल हैं. उन्होंने शिवगुरु की महिमा व नियमित उपासना के प्रति धर्मप्रेमियों से आह्वान किया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष रंजित यादव उपस्थित थे.

शिव भक्तों ने शिव महिमा के बारे में जाना

इस दौरान शिव भक्तों ने शिव महिमा के बारे में लोगों को बताया. कलाकारों के भजन, कीर्तन और संगीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. वक्ताओं ने कहा सभी के गुरु एकमात्र शिव हैं. शिव भक्ति और चर्चा करने से जीवन के सभी दु:ख व कष्ट दूर हो जाते हैं. शिव शिष्य बनने से मनुष्य का जीवन सफल हो जाता है. आयोजन में मुख्य रूप से महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. शिवगुरु महिमा का चर्चा करने के पूर्व मुख्य वक्ता मोनू भइया का स्थानीय वैश्विक शिव शिष्य परिवार मनोहरपुर के गुरु भाई व बहनों ने उनका भव्य स्वागत किया और उन्हें मंच पर आमंत्रित किया.इस मौके पर पूजा कुमारी, पुष्पा, सारधा, सुनीता सिंह, अनिता सिंह, प्रमिला साहु, राजू सिंह, द्वारिका प्रसाद दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version