अगले सत्र से टॉप करने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपये
अगले सत्र से टॉप करने वाले विद्यार्थी को एक लाख रुपये
By SANJAY | June 14, 2025 9:52 PM
गढ़वा.
जिला प्रशासन ने शनिवार को जैक बोर्ड के मैट्रिक एवं इंटर सहित सीबीएसइ परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. स्थानीय नीलांबर-पीतांबर बहुउद्देशीय सांस्कृतिक भवन में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में टॉपर विद्यार्थियों के शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने कहा कि गढ़वा जिले का प्रगति रिपोर्ट अपेक्षाकृत काफी खराब रही है. पर इस विषम परिस्थिति में भी जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, वे सभी प्रशंसा के पात्र हैं. श्री यादव ने कहा कि यदि आपकी इच्छा शक्ति मजबूत है, तो आपकी आधी से अधिक समस्या यूं ही समाप्त हो जाती है. उन्होंने कहा कि अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति से आगे बढ़ते हुए कड़ी मेहनत कर अच्छा मुकाम हासिल करें. उपायुक्त ने कहा कि अगले सत्र में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप/टैबलेट आदि के साथ-साथ एक लाख रु की राशि भी प्रदान की जायेगी. उन्होंने अन्य टॉपर विद्यार्थियों को भी लैपटॉप, टैबलेट व अन्य चीजों से पुरस्कृत करने की बात कही.
सम्मानित होने वाले सीबीएसइ के विद्यार्थी : इसी तरह से सीबीएसइ बोर्ड में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समारोह में सीबीएसइ बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा जानवी गुप्ता को सम्मानित किया गया. जानवी गुप्ता ने पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़वा से 97.60 प्रतिशत लाकर टॉप किया है. जबकि डीएवी सेंचुरी पब्लिक स्कूल भवनाथपुर के छात्र कृष मिश्रा को 12वीं साइंस में 93.40 प्रतिशत लाकर टॉप स्थान प्राप्त करने, कॉमर्स में पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़वा से सौरभ पांडेय को 90.20 प्रतिशत एवं आर्ट्स में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़वा की ही दिव्या कुमारी को 89.40 प्रतिशत लाकर टॉप करने के लिए सम्मानित किया. इसके अलावे सीएम एक्सेलेंस रामासाहू हाई स्कूल गढ़वा की छात्रा रजिया अफरोज को मैट्रिक में 90.20 प्रतिशत एवं सीएम एक्सेलेंस बालिक उवि गढ़वा की छात्रा बुशरा खातून को इंटर आर्ट्स में 87 प्रतिशत अंक लाकर टॉप करने के लिए सम्मानित किया गया.
यह सफलता की पहली सीढ़ी, इसे बरकरार रखें : एसपीइस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि जिन बच्चों ने मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, उनके लिए यह अंतिम उपलब्धि नहीं बल्कि सिर्फ एक शुरुआत है. जरूरत है कि आप अपनी सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करते रहें. उन्होंने कहा कि सभी इस लगन को बरकरार रखें तथा जीवन में सफलता पाने के लिए एक जुनून के साथ आगे बढ़ें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है