बड़गड़. बड़गड़ थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब निर्माण के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की. शुक्रवार को भंडरिया पुलिस निरीक्षक अभिजित गौतम मिश्र के नेतृत्व में बरकोल व टेहरी गांव में छापेमारी की गयी. इसा दौरान 1000 किलोग्राम जवा महुआ और शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरणों को जब्त कर मौके पर ही नष्ट कर दिया. पुलिस निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस देने की अपील की, ताकि समाज को नशामुक्त और सुरक्षित बनाया जा सके. इस मौके पर
संबंधित खबर
और खबरें