108 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल जारी, मरीजों को हुई परेशानी

झारखंड प्रदेश एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले भर के 108 एंबुलेंस चालकों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है, जो मंगलवार को भी जारी रही

By VIKASH NATH | July 29, 2025 9:45 PM
an image

प्रतिनिधि गढ़वा झारखंड प्रदेश एम्बुलेंस कर्मचारी संघ के बैनर तले जिले भर के 108 एंबुलेंस चालकों ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है, जो मंगलवार को भी जारी रही. सदर अस्पताल परिसर में पूरे दिन एंबुलेंस कर्मी धरने पर बैठे रहे, जिससे जिले भर में 108 एंबुलेंस सेवाएं ठप रहीं. इसका असर खासकर सुदूरवर्ती गांवों से मरीजों को जिला मुख्यालय लाने में पड़ा, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी हुई. कर्मचारियों का कहना है कि वे अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. 26 जून 2025 को सम्मान फाउंडेशन और कर्मचारी संघ के बीच हुए लिखित समझौते को अब तक लागू नहीं किया गया है. संस्था ने श्रम विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुसार वेतन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन भुगतान मनमाने तरीके से हो रहा है. हड़ताल में शामिल कर्मियों को धमकी भरे पत्र भी भेजे जा रहे हैं.संघ के पदाधिकारियों ने राज्य सरकार, विभागीय अधिकारियों और संस्था से मांग की है कि उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार कर समाधान सुनिश्चित किया जाये. ताकि जनहित में एंबुलेंस सेवा फिर से सुचारू रूप से शुरू हो सके. इस मौके पर जिला सचिव रितेश रंजन, ललन चौधरी, पुष्प रंजन, बिस्मिल्ला अंसारी, जितेंद्र पासवान.गोल्डन अंसारी.अमित कुमार, नंदलाल राम, मनोज कुमार, हरिदर्शन कुमार रवि आदि लोग उपस्थित थे. रिपोर्ट प्रभाष मिश्रा

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version