सीएम के नाम विधायक को सौंपा 11 सूत्री मांगपत्र

सीएम के नाम विधायक को सौंपा 11 सूत्री मांगपत्र

By SANJAY | March 20, 2025 9:31 PM
an image

श्री बंशीधर नगर. बीआरपी-सीआरपी संघ के संजय कुमार सिंह व अजय कुमार ने मुख्यमंत्री के श्री बंशीधर नगर आगमन पर मुख्यमंत्री के नाम लिखे 11 सूत्री मांगपत्र विधायक अनंत प्रताप देव को सौंपा है. मांग पत्र में बीआरपी, सीआरपी को अन्य परियोजना कर्मियों की तरह परियोजना भत्ता, चिकित्सा भत्ता, आवास भत्ता, महंगाई भत्ता एवं अर्जित अवकाश के साथ सामूहिक ग्रुप बीमा देने, बीआरपी-सीआरपी के लिए गठित कल्याण कोष का लाभ के लिए अविलंब नीति निर्धारण करने, संविदा नियमावली 2024 में अंकित अनुकंपा के लाभ के लिए अविलंब उचित निर्णय लेने, अवर शिक्षा सेवा में 50 प्रतिशत पद आरक्षित करने, बीआरपी-सीआरपी के कार्य सुगमता के लिए लैपटॉप या टैब उपलब्ध कराने, परियोजना के रिक्त पदों पर बीआरपी-सीआरपी को वरीयता देते हुए सीधी नियुक्ति करने, बीआरपी-सीआरपी को ईपीएफ कटौती का लाभ वर्ष 2015 से देने ,बीआरपी सीआरपी के कार्य संस्कृति को देखते हुए डाइट एवं जेसीआरटी के विभिन्न रिक्त पदों पर समायोजित करने, सेवा अवधि 62 वर्ष करने, वित्त विभाग झारखंड सरकार के पत्रांक 522 चार मार्च 2025 के अनुरूप वेतनमान निर्धारण करने तथा केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम सर्व शिक्षा अभियान, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 20 वर्षों से संविदा पर कार्यरत बीआरपी-सीआरपी को माननीय सर्वोच्च न्यायालय के न्यायादेश के आलोक में राज्य सरकार के पत्रांक 4871 दिनांक-20.6.2019 में आवश्यक संशोधन करते हुए सेवा नियमितीकरण करने की मांग शामिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version