खाद-बीज भंडार में मिली 135 बोतल शराब

खाद-बीज भंडार में मिली 135 बोतल शराब

By SANJAY | June 16, 2025 8:55 PM
an image

गढ़वा.

सदर एसडीएम संजय कुमार ने सोमवार शाम को पेशका क्षेत्र के पेशका चामा, पेंदिली व बगेसर इलाकों में अवैध शराब व्यवसायियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध शराब बनाने व बेचने वाले संदिग्ध लोगों को चेतावनी दी गयी. साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर यहां-वहां बैठकर शराब पी रहे लोगों को दौड़ाया गया. अभियान के क्रम में पेशका बाजार में खाद बीज के व्यवसायी अरविंद गुप्ता के यहां 135 बोतल शराब अनधिकृत रूप से पायी गयी. मौके पर ही दुकान में ताला लगवाते हुए चाबी को दुलदुलवा मुखिया राम प्रताप शाह तथा ग्राम चौकीदार जगदीश राम को सौंप दिया गया. उल्लेखनीय है कि खाद बीज का व्यापार करने वाले उक्त व्यापारी के द्वारा चोरी-छिपे बड़ी मात्रा में शराब की बिक्री किये जाने की शिकायतें मिल रहीं थीं. इससे क्षेत्र में विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो रही थी. इन शिकायतों पर संज्ञान लेकर संजय कुमार ने मुखिया रामप्रताप शाह तथा स्थानीय चौकीदार के साथ जब दुकान में छापेमारी की, तो वहां डीप फ्रीजर मिला. खाद की दुकान में बड़ा डीप फ्रीजर मिलना एसडीएम को संदिग्ध लगा. जब फ्रीजर खुलवाया गया, तो उसमें विभिन्न ब्रांड की 135 बोतल शराब मिली. चूंकि एसडीएम की गाड़ी देखते ही व्यापारी भाग खड़ा हुआ था, लिहाजा उत्पाद अधीक्षक एवं उत्पाद निरीक्षक को मामले की जानकारी देते हुए संबंधित कारोबारी पर कार्रवाई का निर्देश दिया गया. वहीं मौके पर ही दुकान में ताला लगवा दिया गया.

ज्यादातर अपराधों की जड़ है नशा : एसडीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version