गढ़वा. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भंडरिया थाना परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया, इसमें कुल 150 छायादार एवं फलदार पौधे लगाये गये. इस कार्यक्रम में एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह एवं इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अभिजीत गौतम मिश्रा ने संयुक्त रूप से पौधारोपण कर इसकी शुरुआत की. इस मौके पर थाना परिसर में अमरूद, आम, नीम, पीपल, समेत अन्य प्रजातियों के पौधे लगायेे गये. इस अवसर पर एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह ने कहा कि वृक्षों के बिना जीवन संभव नहीं है.यह हमारा कर्तव्य है कि हम अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें.वहीं अनुमंडल के सभी थाना परिसर को हरा-भरा बनाये रखने का यह प्रयास सतत रूप से जारी रहेगा. कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों एवं जवानों ने पौधों की देखभाल का संकल्प लिया.
संबंधित खबर
और खबरें