उपायुक्त शेखर जमुआर ने 18 प्रधान लिपिकों को एमएसीपी (मोडिफाइड एश्योर्ड कैरियर प्रमोशन) का लाभ दिया है. उपायुक्त की अध्यक्षता में जिलास्तरीय स्क्रीनिंग समिति की बैठक पिछले दिनों हुई थी. इसमें वर्ष 2004 में नियुक्त लिपिक संवर्ग के कर्मियों को 20 वर्षों की संतोषप्रद सेवा पूर्ण होने के फलस्वरूप 18 प्रधान लिपिकों को इसका लाभ देने का निर्णय लिया गया था. इनमें जाफर इमाम फारूकी, प्रमोद कुमार पांडेय, अरविंद कुमार सिंह, श्लोक कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, अधिराज टोप्पो, सुनील कुमार, सुभाष शर्मा, संतोष कुमार, कुमार गौरव, दिवाकर मिश्र, अनील कुमार सिंह, त्रिगुण स्वामी पांडेय, बिरजू चैधरी, चोन्हास एक्का, मुकेश कुमार एवं राजीव कुमार दुबे शामिल हैं. इसके अलावे राजस्व उप निरीक्षक संवर्ग के कर्मियों को 10, 20 एवं 30 वर्षों की संतोषप्रद सेवा पूर्ण होने के फलस्वरूप कुल तीन राजस्व उप निरीक्षकों को भी प्रथम/द्वितीय/तृतीय एमएसीपी का लाभ दिया गया. इनमें विनोद कुमार दुबे, राजस्व उप निरीक्षक, अंचल कार्यालय, चिनियां, विनोद सिंह, राजस्व उप निरीक्षक (अंचल कार्यालय रमकंडा) एवं विनय कुमार गुप्ता, राजस्व उप निरीक्षक (अंचल कार्यालय चिनिया) शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है