गढ़वा-चिनिया मार्ग पर कल्याणपुर गांव के पास टेंपो व ट्रक की टक्कर में टेंपो पर सवार नौ लोग घायल हो गये. घायलों में रंका थाना क्षेत्र के चूतरु गांव निवासी हाजी गफफ़ार का पुत्र इसरार अहमद, गोवर्धन यादव का पुत्र शिवपूजन यादव, मगरू कोरवा, शिवकुमार यादव, रोहन भुइया, सुखाड़ी भुइया व ठाकुर दयाल यादव शामिल हैं. घटना के बाद सभी को गढ़वा पुलिस के सहयोग से 108 एंबुलेंस द्वारा गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. बताया गया कि सभी एक टेंपो से किसी मामले में बेल कराने गढ़वा न्यायालय में आये थे. इसके बाद न्यायालय से बेल कराकर वापस घर लौट रहे थे. इसी क्रम में कल्याणपुर गांव के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने टेंपो को टक्कर मार दिया. इसमें टेंपो पर सवार सभी लोग घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में सभी घायलों के शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है