शूटिंग चैंपियनशिप में 200 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

जिला राइफल क्लब ने किया शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन

By Akarsh Aniket | August 3, 2025 9:21 PM
an image

जिला राइफल क्लब ने किया शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन गढ़वा. गढ़वा जिला राइफल क्लब ने स्थानीय ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को जिला शूटिंग चैंपियनशीप का आयोजन किया गया. इसमें 10 साल से लेकर 70 साल के करीब 200 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का उदघाटन पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने फीता काटकर किया. एसपी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता का गढ़वा जिला में आयोजन किया जाना एवं यहां के लोगों व बच्चों में इसके प्रति रूचि होना बड़ी बात है. वे चाहते हैं कि आनेवाले समय में गढ़वा जिले से भी शूटिंग के क्षेत्र में प्रतिभागी आगे बढ़ें और अभिनव बिंद्रा की तरह अपने जिले, राज्य व देश का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह राइफल से टारगेट को शूट किया जाता है, उसी तरह से बच्चों को अपने जीवन का लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त करने का प्रयास करना चाहिये. इस मौके पर गढ़वा जिले के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ पंकज प्रभात ने कहा कि जब भी उन्हें जरूरत होगी, वे खेल के आयोजन को सफल बनाने में अपना पूरा सहयोग करेंगे. डॉ पातंजली केसरी ने भी कहा कि वर्तमान समय में जब बच्चे मोबाइल व इंटरनेट की दुनिया में खोये हुये हैं, उन्हें आउटडोर व इनडोर गेम के प्रति रूची जगाने की जरूरत है. कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अनिता दत्त ने कहा कि खेल कोई भी हो उसमें पूरी तरह से रूचि व तन्मयता के साथ आगे बढ़ा जाये, तभी उसमें प्रतिभागी अपना बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे. कार्यक्रम का संचालन सचिव सत्येंद्र प्रसाद यादव व धन्यवाद ज्ञापन ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक मदन प्रसाद केसरी ने किया. इस अवसर पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र पाठक, अनु दुबे, उदयनारायण तिवारी, क्रिकेट संघ के सचिव राघवेंद्र नारायण सिंह, वॉलीवॉल संघ के ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश गुप्ता, मनोज संसाई, कौशलेश तिवारी, पीयूष प्रयाग, राजकमल तिवारी, अजयकांत, धीरज कुमार आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version