टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए 24 सदस्यीय टीम रवाना
टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए 24 सदस्यीय टीम रवाना
By SANJAY | May 28, 2025 9:20 PM
गढ़वा.
गोड्डा में गुरुवार से आयोजित प्रथम झारखंड स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए गढ़वा जिले की 24 सदस्यीय टीम को संघ के संरक्षक अलख नाथ पांडेय, अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी, सचिव आनंद सिन्हा और संघ के पदाधिकारियों ने जीत की शुभकामनाएं देते हुए विदा किया. श्री पांडेय ने कहा कि संघ की ओर से समर कैंप का आयोजन चल रहा है. इस कैंप में आप सभी लोगों के खेल में सुधार आया है, जिसका लाभ आपको प्रतियोगिता के दौरान मिलेगा. उन्होंने कहा कि गढ़वा जिला टेबल टेनिस संघ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गढ़वा के खिलाड़ी खेलेंगे, इसका सपना देखा है. इस सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी आप सबकी है. अध्यक्ष मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि आप सभी लोग चैंपियन होकर लौटे. सचिव आनंद सिन्हा ने कहा कि खिलाड़ी पहले की अपेक्षा इस बार बेहतर करेंगे. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष अशोक कुमार दुबे सह सचिव प्रिंस सोनी, सदस्य अमोद कुमार पांडेय, शांति देवी, अभिभावक सच्चिदानंद धर दुबे, अमित कुमार, मौलेश कुमार तरूण एवं शिल्पी दूबे उपस्थित थे.
टीम के मैनजर व कोच : वहीं टीम का मैनेजर संघ के कार्यकारी सदस्य संजय कुमार सिंह तथा कोच संघ के कोषाध्यक्ष कमलेश कुमार दुबे एवं अनिल कुमार मेहता बनाये गये हैं. प्रतियोगिता में अंपायर की भूमिका के लिए गढ़वा से आशुतोष कुमार दुबे एवं आयुषी कुमारी पांडेय का चयन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है