गढ़वा: एफपीओ के 25 किसान प्रशिक्षण के लिए बाहर जायेंगे, अन्य 25 को राज्य में ट्रेनिंग

इसी प्रकार एफपीओ के अन्य 25 कृषकों को राज्य के आत्मा एवं कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण दिलाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2023 1:16 PM
an image

समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को उपायुक्त सह अध्यक्ष आत्मा शेखर जमुआर की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन की बैठक हुई. बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 में गढ़वा जिला अंतर्गत आत्मा शासकीय निकाय की बैठक में कृषकों को लेकर विभिन्न प्रस्तावों पर निर्णय लिये गये. एफपीओ के 25 किसानों का प्रशिक्षण देश के किसी भी कृषि विश्वविद्यालय, शोध संस्थान एवं कृषि विज्ञान केंद्र में दिलाने का निर्णय हुआ.

इसी प्रकार एफपीअो के अन्य 25 कृषकों को राज्य के आत्मा एवं कृषि विज्ञान केंद्र में प्रशिक्षण दिलाने के प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया. बैठक के दौरान जिले के दो प्रगतिशील समूहों को चिह्नित कर प्रत्येक समूह को 10 हजार रु का रिवोल्विंग फंड दिये जाने की भी स्वीकृति प्रदान की गयी. बैठक में आत्मा की ओर से जिला स्तरीय किसान मेला सह प्रदर्शनी की एक यूनिट का आयोजन कराने पर निर्णय लिया गया. वहीं जिले के प्रगतिशील कृषकों एवं समूह की सफलता की कहानी के प्रचार-प्रसार के लिए फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कराने पर भी चर्चा हुई. इसके जरिये जिले के अन्य किसानों को कृषि संबंधी जानकारी दी जायेगी.

उपस्थित लोग :

बैठक में मुख्य रूप से जिला कृषि पदाधिकारी शिवशंकर प्रसाद, जिला सहकारिता पदाधिकारी अमिता कुमारी, जिला पशुपालन पालन पदाधिकारी डॉ विद्या सागर सिंह व उप परियोजना निदेशक योगेंद्र सिंह उपस्थित थे.

दलहन का बीज 50 फीसदी अनुदान पर

इसके बाद आयोजित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन अंतर्गत डीएफएसएमइसी की बैठक के विभिन्न प्रस्ताव पर भी निर्णय हुआ. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन अंतर्गत वर्ष 2023-24 में आइएनएस 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषकों के बीच वितरित किये जाने पर निर्णय लिया गया. वार्षिक कार्य योजना में कृषि यंत्र का वितरण किये जाने की बात कही गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version