शिविर में 25 मरीजों का किया गया कृत्रिम अंग का प्रत्यारोपण

मानवता और करुणा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शहर के पीएम श्री शालिग्राम अग्रवाल मॉडल स्कूल में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By DEEPAK | July 20, 2025 9:38 PM
feature

प्रतिनिधि, गढ़वा

मानवता और करुणा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ग्रीन व श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शहर के पीएम श्री शालिग्राम अग्रवाल मॉडल स्कूल में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह आयोजन समाज के उन लोगों के लिए एक वरदान साबित हुआ, जो वर्षों से किसी न किसी अंग की कमी से जूझ रहे थे.कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब ग्रीन के अध्यक्ष जयशंकर ब्रेज़ियर, सचिव आशुतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार, डॉ. निशांत सिंह और डॉ. पतंजलि केशरी ने संयुक्त रूप से किया.

25 मरीजों को प्रत्यारोपित किये गये कृत्रिम अंगप्रोजेक्ट को-चेयरमैन हर्ष अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में मार्च 2025 में नापी लिये गये 25 मरीजों को बुलाया गया, जिनके कृत्रिम हाथ-पैर सफलतापूर्वक प्रत्यारोपित किये गये. इसके अतिरिक्त दो मरीजों को व्हीलचेयर,एक को ट्राइसाइकिल, 10 लोगों को बैशाखी, और 12 मरीजों को वॉकिंग स्टिक भी प्रदान किये गये. साथ ही, नये मरीजों की जांच एवं नापी भी ली गयी, जिन्हें आगामी शिविर में कृत्रिम अंग, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर और अन्य सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किये जायेंगे.

शिविर में की गयी थी भोजन की व्यवस्थामानवता को केंद्र में रखते हुए वन डिस्ट्रिक्ट वन एक्टिविटी के तहत सभी मरीजों और उनके परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था शिविर में की गई थी, जिसकी देखरेख चेयरमैन संतोष अग्रवाल ने की. यह व्यवस्था शिविर की संवेदनशीलता और सेवा भावना को दर्शाती है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लियो क्लब ऑफ गढ़वा ज्ञान गंगा के सभी सदस्यों की भी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही. वे पूरे दिन आयोजन स्थल पर सक्रिय रहे और हर स्तर पर मरीजों की सहायता की. इस अवसर पर समाजसेवी एवं वरिष्ठ सदस्य अरविंद गुप्ता, दीपाली अग्रवाल, डॉ. रमेश कुमार, विनय कश्यप, संतोष अग्रवाल, नीरज कुमार, आनंद कुमार, विनीता आनंद, उमेश अग्रवाल, विजय सोनी,लियो क्लब ऑफ गढ़वा ज्ञान गंगा के पूर्व अध्यक्ष अनूप ठाकुर, मानस अग्रवाल, तेजश्व अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष अनमोल अग्रवाल, लोकेश, अंकेश गुप्ता, सौम्य श्रेष्ठ, यश कश्यप ने भी आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version