रक्तदान करनेवाली 34 संस्थाएं सम्मानित

रक्तदान करनेवाली 34 संस्थाएं सम्मानित

By SANJAY | June 14, 2025 9:48 PM
an image

गढ़वा.

विश्व रक्तदान दिवस के मौके पर रेडक्रॉस सोसाइटी गढ़वा ने ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया. शिविर में कुल 17 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों की जान बचाने में काम आया. दूसरी तरफ गढ़वा नगर परिषद के सभागार में रेडक्रॉस सोसाइटी ने एक सम्मान समारोह भी आयोजित किया. इसमें रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली संस्थाओं, उनके प्रतिनिधियों और लोगों का सम्मानित किया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने अधिक से अधिक लोगों तक रक्तदान का संदेश फैलाने और जीवन देने की इस मुहिम से लोगों को प्रेरित करने का संकल्प लिया. इसका नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी सह रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने किया. उन्होंने शपथ दिलाकर लोगों से आह्वान किया कि अधिकाधिक लोगों के रक्तदान से ही बड़ी संख्या में लोगों की जान बचायी जा सकती है.

सम्मानित होनेवाली संस्थाएंकार्यक्रम में जिन्हें सम्मानित किया गया उनमें जिला टेंट डेकोरेशन एसोसिएशन, डॉ यासीन फाउंडेशन, एचडीएफसी बैंक, रंका सीएचसी, एसएसजेएस नामधारी कॉलेज, परमेश्वरी मेडिकल सेंटर, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, पीएमसी हॉस्पीटल, विश्व हिंदु परिषद, गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन, एसआइएस बेलचंपा, संत निरंकारी चैरिटबल फाउंडेशन, मिलाप मेडिकल सेंटर, किस्मती कॉलेज, कसौधन वैश्य समाज और गढ़वा जिला र्स्वणकार संघ, लायंस क्लब विशाल, लायंस क्लब सिटी, लायंस ग्रीन, लायंस ज्ञान गंगा, लियो ऑसम, जायंटुस ग्रुप, जागृति युवा क्लब, बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय, लार्सन एंड टर्बो, एमजी कॉन्ट्रेक्टर्स, लक्ष्मी चंद्रवंशी मेडिकल कॉलेज, विहंगम योग संस्थान, हेरिटेज ग्रुप, वोलेंट्री ब्लड डोनेशन एसोसकएशन, सोशल वर्कर संस्था तथा एलआइएस शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version