प्रतिनिधि गढ़वा. सूरत पाण्डेय डिग्री कॉलेज के एनसीसी इकाई में सत्र 2025-28 के लिए कुल 18 सीटों पर कैडेट्स के नामांकन के लिए 50 छात्र-छात्राओं की फिजीकल व लिखित परीक्षा ली गयी. इसकी जानकारी महाविद्यालय के एनसीसी के एएनओ प्रो. धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि वर्तमान सत्र में कैडेट्स के नामांकन के लिए 44 झारखंड एनसीसी बटालियन से सुबेदार गोकुल तिग्गा एवं हवलदार अमित आलोक एक्का की उपस्थिति में कुल 50 प्रतिभागियों से फिजिकल टेस्ट व लिखित परीक्षा ली गयी. उन्होंने बताया कि यह सत्र तीन वर्षों का होगा. चयनित कैडेटस् का नामांकन महाविद्यालय के एनसीसी विंग में किया जाएगा, जिन्हे एनसीसी के निर्धारित नियमानुसार सभी सुविधाएं एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें