21 अप्रैल को एक-दूजे के होंगे 51 जोड़े

वनांचल एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट गढ़वा द्वारा आयोजित होनेवाले सामूहिक विवाह को लेकर शुक्रवार को सभी जोड़ोें को वस्त्र प्रदान किया गया.

By DEEPAK | April 11, 2025 10:30 PM
an image

गढ़वा. वनांचल एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट गढ़वा द्वारा आयोजित होनेवाले सामूहिक विवाह को लेकर शुक्रवार को सभी जोड़ोें को वस्त्र प्रदान किया गया. बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के गुरुपद संभव सभागार में सभी 51 जोड़े वर-वधू उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने सभी जोड़ों को अपने हाथों वस्त्र प्रदान किये. वस्त्र वितरण कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री मिश्र ने अघोरेश्वर भगवान रामजी की पूजा अर्चना कर व दीप प्रज्वलित कर किया. विदित हो कि बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय गढ़वा के परिसर में पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम नि: शुल्क सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 21 अप्रैल को किया गया है. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने स्वागत भाषण में ट्रस्ट के अध्यक्ष सह विवि के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट अपने स्थापना काल से समाज के उत्थान के लिए बहुत सारे निशुल्क सेवाएं दी रही है. इसमें नि: शुल्क सामूहिक कन्या विवाह, नि: शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, वस्त्र, कंबल, दवाई का वितरण, रक्तदान शिविर आदि शामिल है. यह कार्यक्रम समय-समय पर विभिन्न स्थान पर कैंप का आयोजन कर किया जाता है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोर एमके सिंह ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगोें को सहायता की जाती है. विशेषकर समाज के शोषित एवं गरीब वर्ग को विभिन्न तरह से सेवा किया जाता है. मुख्य अतिथि पशुपतिनाथ मिश्र ने कहा कि किसी भी ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य गरीब लोगों का भला करना होना चाहिये और इसी पर निरंतर काम करना चाहिए. इस मामले में उन्होंने वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की. धन्यवाद ज्ञापन ट्रस्ट के उपाध्यक्ष रंजित कुमार सिंह ने किया. वस्त्र वितरण कर्यक्रम में वर -वधू पक्ष को विवाह सामग्री भी दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version