अलग-अलग थाना क्षेत्रों से विभिन्न मामलों के 56 वारंटी गिरफ्तार

गढ़वा पुलिस ने अभियान चला कर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामलों में फरार 56 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

By DEEPAK | July 15, 2025 10:07 PM
feature

गढ़वा. गढ़वा पुलिस ने अभियान चला कर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में विभिन्न मामलों में फरार 56 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने बताया कि 14 जुलाई की रात से लेकर 15 जुलाई की सुबह तक विशेष छापेमारी अभियान में गढ़वा जिले के विभिन्न थाना में दर्ज मामलों में वारंट एवं कुर्की के आदेशों के अनुपालन के तहत की गयी है. उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं गढ़वा, रंका, नगर ऊंटरी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में सभी पुलिस निरीक्षक, थाना/ओपी प्रभारी एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल रहे.इसमें विभिन्न थाना क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाकर 56 आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया. गढ़वा पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि समाज में भयमुक्त वातावरण बनाने में गढ़वा पुलिस को सहयोग करने के लिए किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि एवं अपराध में संलिप्त लोगों की सूचना अविलंब स्थानीय थाना या पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें, ताकि ऐसे आपराधिक तत्वों पर स-समय उचित कानूनी कार्रवाई की जा सके.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version