सुखलदरी झरना में नहाने गया बच्चा लापता

सुखलदरी झरना में नहाने गया बच्चा लापता

By SANJAY | May 6, 2025 9:37 PM
feature

धुरकी.

धुरकी थाना क्षेत्र के कनहर नदी के सुखलदरी जलप्रपात में स्नान के दौरान खाला गांव के एक किशोर के डूबने की आशंका है. बताया गया कि मंगलवार को खाला गांव के चार किशोर उम्र के नाबालिग बच्चे सुखलदरी झरने में स्नान करने गये थे. इनमें से एक युवक तबरेज अंसारी, पिता जलील अंसारी भी झरने में स्नान कर रहा था. उसके झरने में डूब जाने की आशंका जतायी जा रही है. बताया गया कि साथ में नहाने के बाद सभी तीन युवक झरने से बाहर निकल गये. पर तबरेज स्नान कर नहीं निकला, तो सभी घबरा गये. उन्होंने इसकी सूचना अपने-अपने परिजनों को दी. परिजनों ने धुरकी थाना प्रभारी को सूचना दी. सूचना के आलोक में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से झरने के आसपास तैराकों से खोजबीन करायी, लेकिन युवक का पता नहीं चल सका. इसकी सूचना थाना प्रभारी ने वरीय पदाधिकारी को दी है. इधर एनडीआरएफ टीम को बुलाने की पहल की जा रही है. जो स्नान करने गये थे, उनमे प्रकाश कुमार पिता सुरेंद्र बैठा, कौशर अंसारी पिता मन्नान अंसारी, नसलिम अंसारी, ऋषभ जायसवाल पिता बबलू जायसवाल एवं तबरेज अंसारी पिता जलील अंसारी के नाम शामिल है. समाचार लिखे जाने तक तबरेज को खोजने का प्रयास चल रहा था.
संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version