रकसी में निकाली गयी भव्य जलयात्रा

रकसी में निकाली गयी भव्य जलयात्रा

By Akarsh Aniket | July 28, 2025 9:48 PM
an image

रमकंडा. सावन की तीसरी सोमवारी के अवसर पर रकसी गांव में सोमवार को भव्य जलयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुबह से ही श्रद्धालु बड़की नदी के संगम स्थल पर एकत्रित हुए. वहां वैदिक मंत्रोच्चार व शिव भजन के बीच श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरकर गाजे-बाजे और हर-हर महादेव के नारों के साथ स्वप्न शिव मंदिर तक पदयात्रा की. जलयात्रा के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए. डीजे के साथ जलयात्रा की भव्यता देखते ही बन रही थी. श्रद्धालुओं ने रास्ते भर जय भोलेनाथ और बम-बम भोले के जयकारे लगाते हुए शिवमंदिर तक की यात्रा पूरी की. स्वप्न शिव मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने विधिवत रूप से जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की और भगवान भोलेनाथ से सुख-शांति, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की. पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सोनू देवी के द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के रामगति यादव, किशुन सोनी, अमरनाथ केशरी,जितेन्द्र केशरी, कुन्दन केशरी, नागेन्द्र यादव, राजनाथ यादव,छोटू केशरी, नंदलाल केशरी,संजय सोनी,छोटू पांडेय सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version