मिट्टी निकालने से बना गड्ढा, उसी में डूबने से मरे बच्चे
मिट्टी निकालने से बना गड्ढा, उसी में डूबने से मरे बच्चे
By SANJAY | April 15, 2025 10:05 PM
गढ़वा.
गढ़वा शहर से सटे चेतना गांव में जिन चार बच्चों की डूबने से मौत हुई है, वे सभी मिट्टी निकालने से बने गड्ढे में स्नान कर रहे थे. बताया गया कि आसपास के क्षेत्रों में रेलवे ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है. इसमें मिट्टी भरने के लिए जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से यहां से मिट्टी निकाली गयी है, जिससे यहां बड़ा सा गड्ढा बन गया है. उसमें पानी भरा हुआ था. इसी में डूबने से उड़सुगी के स्कूल टोला निवासी बाबूलाल राम चंद्रवंशी के पुत्र नारायण कुमार चंद्रवंशी एवं हरिओम कुमार चंद्रवंशी, संतोष राम चंद्रवंशी का पुत्र अक्षय कुमार चंद्रवंशी एवं अवधेश राम चंद्रवंशी के पुत्र लकी कुमार की मोत हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गढ़वा सदर अस्पताल पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ नीरज कुमार, अंचल पदाधिकारी शफी आलम, प्रखंड विकास प्राधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण व थाना प्रभारी बृज कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
आयुष ने घर आकर दी जानकारीइसके बाद आयुष ने वहां से भाग कर अपने घर पहुंचा और परिजनों को चार बच्चों के डूबने के बारे में बताया. तब परिजनों सहित बड़ी संख्या में गांव के लोग वहां पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद पानी भरे गड्ढे की तलहटी में फंसे चारों बच्चों के शव को बाहर निकाला. इसके बाद उन सभी को सदर अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सक ने चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है