मेराल. मेराल के संंगबरिया में शुक्रवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कर्मचारी संघ गढ़वा की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इसमें नीलांबर-पीतांबर की तसवीर पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया. मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष रघुराई राम ने कहा कि गढ़वा के वीर सपूत एवं खरवार भोक्ता आंदोलन के प्रणेता अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर के बलिदान दिवस 28 मार्च को झारखंड में राजकीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दोनों भाईयों ने जल, जंगल, जमीन एवं आदिवासी अस्मिता की रक्षा तथा भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया था. लेकिन गुलाम रहकर जागीरदार बनना स्वीकार नहीं किया. श्रद्धांजलि सभा को डॉ अनिल साव, वीरेन्द्र साव, बसपा नेता चंद्रिका सिंह, विनय सिंह, अनूज सिंह, कुंदन चंद्रवंशी, परीखा सिंह, मनी सिंह, उमाशंकर राम, संजय राम व राजेश राम ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जमुना सिंह ने की एवं संचालन मटुकी सिंह ने किया. उपस्थित लोग : मौके पर पूर्व मुखिया सुनीता देवी, मुखिया संजय राम, डा बहादुर साव, अंबिका सिंह, लक्ष्मी राम, मनू राम, सुभाष कुमार रवि, सुबेश्वर राम, गुलाब सिंह,अकलेश चंद्रवंशी, सुदामा राम,मदन राम, अर्जुन राम, जीतन राम, कर्मदेव राम, गोरख सिंह, विरेन्द्र सिंह, अखिलेश सिंह, अजय सिंह लालू कुमार भारती व गणेश राम उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें