गढ़वा में अनाज लदे ट्रक को रोका, कागजात न होने पर एसडीएम को सौंपा

गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के गोदाम से अनाज लादकर जा रहे एक ट्रक को विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान ने गढ़वा समाहरणालय के पास रोक दिया.

By DEEPAK | May 30, 2025 9:54 PM
an image

प्रतिनिधि, गढ़वा गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड के गोदाम से अनाज लादकर जा रहे एक ट्रक को विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान ने गढ़वा समाहरणालय के पास रोक दिया। ट्रक पर लदे गेहूं और चावल के वैध कागजात नहीं दिखाये जाने पर उन्होंने तुरंत एसडीओ संजय कुमार को सूचित किया. एसडीओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से गोदाम से निकाला गया. अनाज गढ़वा के टंडवा ले जाया जा रहा है, जो संभावित कालाबाजारी हो सकती है. सूचना मिलने पर वे समाहरणालय के पास ट्रक को रोककर चालक से कागजात मांगे, लेकिन कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया गया. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ संजय कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली. गोदाम प्रबंधक से पुष्टि के बाद उन्होंने बताया कि यह अनाज दुलदुलवा के डीलर का था, इसलिए ट्रक को छोड़ दिया गया. हालांकि विधायक प्रतिनिधि पंकज पासवान ने सवाल उठाया कि यदि ट्रक वास्तव में दुलदुलवा जा रहा था, तो उसे सीधे वहां जाना चाहिए था, गढ़वा क्यों लाया गया. उन्होंने कहा कि चालक के पास कोई वैध कागजात नहीं थे, जो संदेह को और गहरा करता है. उन्होंने मामले की गंभीर जांच की मांग की और कहा कि ऐसे मामलों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version