शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलयात्रा निकाली
शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जलयात्रा निकाली
By SANJAY | May 12, 2025 9:22 PM
बड़गड़.
बड़गड़ प्रखंड अंतर्गत उगरा गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ सोमवार को जल यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. जलयात्रा कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत आयोजित जल यात्रा में शामिल श्रद्धालु बाजे-गाजे के साथ नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर से निकल गांव स्थित कनहर नदी से जल भरकर पुनः मंदिर पहुंच कर कलश स्थापित किया. इसके बाद आचार्य श्री गोपाल तिवारी एवं पुजारी श्री रमेश चौबे के नेतृत्व में पूजन अनुष्ठान प्रारंभ हुआ. आयोजन के प्रथम दिन जल यात्रा के पश्चात मंडप प्रवेश एवं भगवान श्री राम माता जानकी एवं भाई लक्ष्मण की वेशभूषा में भव्य झांकी के साथ नगर भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इनका है योगदान : कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष सह मुख्य यजमान कुंवर सिंह के अलावे वीरेश्वर सिंह, चंद्रमन सिंह, जनक सिंह, भदई राम, राम अवतार गुप्ता, परमानंद सिंह व दशरथ सिंह सहित अन्य आयोजन समिति के लोग महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है