प्रेम-प्रसंग मामले में युवक ने जहर खाकर दी जान

टेहरी पंचायत के बीजपुर गांव में गुरुवार को लगभग 20 वर्षीय विकास यादव (पिता रामदयाल यादव) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.

By DEEPAK | May 30, 2025 9:44 PM
an image

बड़गड़. टेहरी पंचायत के बीजपुर गांव में गुरुवार को लगभग 20 वर्षीय विकास यादव (पिता रामदयाल यादव) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर शुक्रवार सुबह बड़गड़ थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गढ़वा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, विकास का लातेहार जिले के महुआडांड़ के उदालखांड़ गांव की रविता कुमारी (पिता कामेश्वर यादव) से लगभग एक साल पहले फेसबुक के माध्यम से प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था. उनका प्यार गहरा होता गया और बाद में रविता डाल्टनगंज आकर विकास से मिली और शादी की इच्छा जतायी. दोनों परिवारों की सहमति से रविता बिंजपुर गांव स्थित विकास के घर आकर रहने लगी. दिसंबर 2024 में दोनों पक्षों के परिजनों की मौजूदगी में उनकी शादी करा दी गयी थी. हालांकि, शादी के समय दोनों के नाबालिग होने के कारण बाल संरक्षण विभाग, गढ़वा ने संज्ञान लिया था. बाल संरक्षण विभाग ने उन्हें उम्र के सत्यापन होने तक अलग रहने की सलाह दी थी. परिजनों द्वारा आपसी सहमति से शादी कराये जाने के बाद बाल संरक्षण विभाग फिर सक्रिय हुआ और दोनों को नोटिस भेजकर उम्र के सत्यापन की बात कही. इस पर स्थानीय थाना भी जांच में जुट गया. इधर, 29 मई को रविता के परिजन बड़गड़ थाना पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी के समक्ष अपनी बात रखी. इसी बीच विकास भी अपने परिजनों के साथ थाना पहुंचा. बाद में रविता अपने परिजनों के साथ अपने मायके चली गयी. गुरुवार को लगभग 4:30 बजे विकास ने बड़गड़ बाजार में जहर खा लिया. सूचना मिलने पर परिजन उसे ठुरु पोखरा के पास बेहोशी की हालत में छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version