रमकंडा. रमकंडा थाना क्षेत्र के बरवा गांव में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. बताया गया कि उज्ज्वल केरकेट्टा किसी कार्य से बाहर गया था. लौटते समय तालाब के पास से होकर वह घर जा रहा था. इस दौरान हो रही बारिश के कारण तालाब के किनारे फैली कीचड़ में वह फिसलकर तालाब में गिर गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रमकंडा थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला. शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया, अंत्यपरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें