ACB Trap: पलामू एसीबी की गढ़वा में बड़ी कार्रवाई, रोजगार सेवक गुलजार अंसारी 5000 रिश्वत लेते अरेस्ट

ACB Trap: पलामू एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) की टीम ने बुधवार को गढ़वा जिले में बड़ी कार्रवाई की. पांच हजार रुपए घूस लेते रोजगार सेवक गुलजार अंसारी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबोच लिया. गिरफ्तारी के बाद एसीबी के अधिकारी गुलजार अंसारी से पूछताछ कर रहे हैं.

By Guru Swarup Mishra | April 23, 2025 2:50 PM
an image

ACB Trap: गढ़वा, पीयूष तिवारी-भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बुधवार को करप्शन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. पलामू एसीबी की टीम ने गढ़वा जिले से रोजगार सेवक को पांच हजार घूस लेते दबोच लिया. रिश्वतखोरी के खिलाफ इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.

रोजगार सेवक गुलजार अंसारी चढ़ा एसीबी के हत्थे

गढ़वा जिले की गढ़वा प्रखंड की कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक गुलजार अंसारी को 5000 रुपए रिश्वत लेते पलामू एसीबी की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. टीम गिरफ्तार करने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. एसीबी के अधिकारी गुलजार अंसारी से पूछताछ कर रहे हैं.

मनरेगा में बकाया भुगतान के एवज में मांग रहा था रिश्वत

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, पलामू ने कोरवाडीह पंचायत के रोजगार सेवक गुलजार अंसारी को 5000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें वादी अखिलेश चौधरी ने आरोप लगाया था कि मनरेगा योजना के तहत बकाया भुगतान और मस्टर रोल पर हस्ताक्षर करने के लिए रोजगार सेवक ने रिश्वत की मांग की थी.

गुलजार अंसारी के खिलाफ केस दर्ज

आवेदन के बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामले की विधिवत जांच की. जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि रोजगार सेवक ने काम के एवज में 5000 रुपये रिश्वत की मांग की है. पुलिस निरीक्षक द्वारा सत्यापन के आधार पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला दर्ज कर कार्रवाई की. दण्डाधिकारी और दो स्वतंत्र साक्षियों की उपस्थिति में गुलजार अंसारी को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ धारा 7 (a) P.C. (Amendment) Act 2018 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में मन रहा था पहलगाम आतंकी हमले का जश्न, “पाकिस्तान जिंदाबाद” के नारे लगाने वाला हुआ गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना पर आया बड़ा अपडेट, इन लोगों को जल्द मिलेगा पैसा

ये भी पढ़ें: Dream 11: कभी दिल्ली में था कुक, 49 रुपए से रातोंरात करोड़पति बने सोनू की कितनी बदली जिंदगी?

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version