पिस्टल की बट से मारने का आरोप, एक घायल

पिस्टल की बट से मारने का आरोप, एक घायल

By SANJAY | June 8, 2025 8:47 PM
an image

गढ़वा.

गढ़वा शहर के सोनपुरवा स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा में शनिवार की देर रात दो एजेंटों के बीच हुए विवाद में एक एजेंट गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल एजेंट गढ़वा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी स्वर्गीय भारत प्रसाद केसरी का पुत्र सोनू कुमार केसरी बताया गया है घायल सोनू कुमार केसरी ने बताया कि रात नौ बजे राजहंस बस के खुलने का टाइम था. इसके बाद महिंद्रा गोलू बस का टाइम शुरू होता, लेकिन राजहंस बस को एजेंट ने रोक कर रखा था. तब सोनू केसरी ने बस को स्टैंड से बाहर लें जाने को कहा. इसी बात को लेकर रात में दो बस एजेंटों के बीच यात्रियों को बैठाने को लेकर आपस में नोक-झोंक शुरू हो गयी. इसके बाद वहां कुछ लोग हथियार लेकर पहुंचे. वे सोनू केसरी को यात्री बैठाने से मना करने लगे. सोनू ने विरोध किया, तो उनमें से एक ने पिस्टल निकालकर उसके पिछले हिस्से से उसके सिर पर वार कर दिया, इससे वह घायल हो गया. इसके बाद हमलावर ने उसे धमकी दी कि यदि उसने घटना की जानकारी किसी को दी, तो उसे जान से मार दिया जायेगा. डराने के मकसद से हमलावर ने हवाई फायरिंग भी की और मौके से फरार हो गया. गोली चलने की आवाज से बस स्टैंड पर अफरा-तफरी मच गयी. घटना के बाद सोनू को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने गढ़वा थाना पहुंचकर दो नामजद सहित चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है.

लोगों ने की पुलिस विकेट की मांग : गढ़वा बस स्टैंड में अक्सर होते रहे विवाद को लेकर लोगों ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सोनपुरवा अंतरराज्यीय बस स्टैंड में एक पुलिस विकेट बनाया जाये, ताकि लोग सुरक्षित रह सके. विदित हो की एजेंटी को लेकर इससे पूर्व में शैलेश गौरव एवं कइल दुबे की अंतरराज्यीय बस स्टैंड गढ़वा में 28 अप्रैल 2021 को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां गढ़वा न्यूज़ (Garhwa News) , गढ़वा हिंदी समाचार (Garhwa News in Hindi), ताज़ा गढ़वा समाचार (Latest Garhwa Samachar), गढ़वा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Garhwa Politics News), गढ़वा एजुकेशन न्यूज़ (Garhwa Education News), गढ़वा मौसम न्यूज़ (Garhwa Weather News) और गढ़वा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version